अटल बिहारी वाजपेयी
25 दिसंबर 1924 - 16 अगस्त 2018
अटल बिहारी वाजपेयीजी के बारे में कोइ भी शब्द कहने का आवश्य़कता नहीं
है । कार्गिल का युद्ध के समय वह भारत के प्रधान मंत्री थे ।

उनका प्रकाशित रचनाओ में है - "मृत्यु या हत्या", "अमर बलिदान", "कैदी कविराय
की कुण्डलियाँ",
"New dimension of foreign policies", "लोकसभा में अटलजी",
"संसद में तिन दशक", "अमर आग है", "मेरी इक्यावन कविताएँ", "कुछ लेख कुछ
भाषण"।

हमारा कोशिश यह है कि उनमे से कुछ देवनागरी मे यहाँ उपस्थित कर सकें । (अगर ग़लती
हो तो हम क्षमा चाहते हैं और इस पर आप का टिप्पणी, जो हमारे लिये बहुत ही मूल्यवान
होगा, इस पते पर भेजिये -
srimilansengupta@yahoo.co.in ) ।