कवि पंकज सैनी - हरियाणा राज्य के सोनीपत जीले के खरखौदा गाँव के रहने वाले
हैं। उनके पिताजी एक किसान हैँ। उनका परिवार में माता, पिता के अलावा एक बड़ा भाई,
भाभी और एक बड़ी बहन भी हैं।
उन्होंने अपने गाँव के प्राइवेट स्कुल से उच्वमाध्यमिक परीक्षा में उत्तीर्ण होकर सोनीपत
जीले के हिन्दू कॉलेज से बि.कॉम पास की। फिर उन्होंने रोहतक जीले के महर्षि दयानन्द
विश्वविद्यालय से एम.कॉम. पास किया।
कॉमर्स के छात्र होते हुए भी पंकज को कविता लिखने का बहुत शौक रहा है। 14 वर्ष का
उम्र में ही वे कविता लिखना शुरु किया। किसानों की दशा, प्रकृति, सामाजिकता से
सम्बंधित आदि विषयों पर वे कविता लिखते रहे हैं।
उनका कविता “दैनिक जागरण” पत्रिका में भी छप चुका है। मिलनसागर में उनका कविता
प्रकाशित करके हम बहुत आनन्दित हुए हैं।
उनका मोबाइल : +919017409860
***************
अगर आपको कहीं ग़लती नज़र आता है तो इस विषय पर आप का टिप्पणी, जो इस वेबसाइट "मिलनसागर" के लिये
बहुत ही मूल्यवान होगा, इस पते पर भेजिये - srimilansengupta@yahoo.co.in