कवि अतुल कुमार सिंह का जन्म उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद जिले के एक छोटे शहर हापुड़ में हुआ है। उन्होनें हापुड़ से 12 वी कक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात लखनऊ के अभियांत्रिकी और प्रौधोगिकी संस्थान, लखनऊ से कंप्यूटर साइन्स एंड इंजिनियरिंग की डिग्री प्राप्त की है। अपने इंजिनियरिंग के प्रथम वर्ष में ही एक मित्र के कारण उन्हे भी लिखने का शौक हुआ और तब से वह अस्सी से ज़्यादा कविताएँ और आठ कहानियाँ लिखी हैं। इसके अलावा उन्हे खाली समय में खाना पकाना और समाज सेवा करना भी अच्छा लगता है। अतुलजी किसी की भी आँखो में आँसू नहीं देख सकता। उनका मानना है कि हर इंसान के भीतर एक कवि छिपा हुआ है ज़रूरत है तो बस उसे ढूँढने की और तराश कर बाहर निकालने की। प्रत्येक इंसान में भावनाएँ होती हैं, ज़रूरत है तो बस उन्हे समझने की और उसे एहसास दिलाने की।
हम मिलनसागर में उनका कविता प्रकाशित कर बहुत आनंदित हैं।
अगर आपको कहीं ग़लती नज़र आता है तो इस विषय पर आप का टिप्पणी, जो इस वेबसाइट "मिलनसागर" के लिये बहुत ही मूल्यवान होगा, इस पते पर भेजिये - srimilansengupta@yahoo.co.in