कवि सुरैया ख़ान का जन्म दिल्ली में हुआ। दिल्ली के लुडलो कैसल विद्यालय से शिक्षा प्राप्त करने के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय से हिन्दी विशेष किया और यहीं से एम.ए.(हिन्दी) और एम.फिल. किया है। साथ ही पी.एच.डी. के लिये कार्यरत हैं।
युवा पिढ़ी के प्रतिनिधित्व करने वाली सुरैयाजी की पुस्तक "मंजुल भगत के कथा साहित्य में नारी" प्रकाशित हो चुकी है।
कहानियाँ और कविताएँ लिखने की रुचि है। आजकल दिल्ली विश्वविद्यालय के अंतर्गत ज़ाकिर हुसैन कालेज में हिन्दी विभाग में प्रवक्ता के रूप मे कार्यरत हैं ।
अगर आपको कहीं ग़लती नज़र आता है तो इस विषय पर आप का टिप्पणी, जो इस वेबसाइट "मिलनसागर" के लिये बहुत ही मूल्यवान होगा, इस पते पर भेजिये - srimilansengupta@yahoo.co.in