कवि साहिर लुधियानवी का गीत
|
जियो तो ऐसे जियो जैसे सब तुम्हारा है
गीतकार – साहिर लुधियानवी
फिल्म - बहू बेटी
जियो तो ऐसे जियो जैसे सब तुम्हारा है
मरो तो ऐसे कि जैसे तुम्हारा कुछ भी नहीं
ये एक राज़ कि दुनिया न जिसको जान सकी
यही वो राज़ है जो ज़िन्दगी का हासिल है
बनते थे जो बड़े ही सिकन्दर बने हुए
गीतकार – साहिर लुधियानवी
फिल्म - फिर सुबह होगी
बनते थे जो बड़े ही सिकन्दर बने हुए
बैठे हैं उनके दर पे कबूतर बने हुए
जिस प्यार में ये हाल हो, उस प्यार से तौबा
तौबा, उस प्यार से तौबा
तंग आ चुके हैं कशमकशे जिन्दगी से हम
गीतकार – साहिर लुधियानवी
फिल्म - मेरीन ड्राइव
तंग आ चुके हैं कशमकशे जिन्दगी से हम
ठुकरा ना दें जहां को कहीं बेदिली से हम
तदबीर से बिगड़ी हुई तक़दीर बना ले
गीतकार – साहिर लुधियानवी
फिल्म - बाजी
तदबीर से बिगड़ी हुई तक़दीर बना ले
तक़दीर बना ले
अपने पे भरोसा है तो ये दांव लगा ले
लगा ले दांव लगा ले...
तुम चली जाओगी परछाईयां रह जाएंगी
गीतकार – साहिर लुधियानवी
तुम चली जाओगी परछाईयां रह जाएंगी
कुछ न कुछ हुस्न की रानाईयां रह जाएंगी
तुमि कि इस झील के साहिल पे मिली हो मुझ से
जब भी देखूंगा यहीं मुझको नजर आओगी
तुमने कितने सपने देखे
गीतकार – साहिर लुधियानवी
तुमने कितने सपने देखे
मैंने कितने गीत बुने
इस दुनिया के शोर में लेकिन
दिल की धड़कन कौन सुने
तुम अपना रंजो ग़म
गीतकार – साहिर लुधियानवी
तुम अपना रंजो ग़म, अपनी परेशानी मुझे दे दो
तुम्हे ग़म की क़सम इस दिल की वीरानी मुझे दे दो
तुम अगर मुझको, न चाहो तो
गीतकार – साहिर लुधियानवी
फिल्म - दिल ही तो है
तुम अगर मुझको, न चाहो तो कोई बात नहीं
तुम किसी और को चाहोगी तो मुशकिल होगी
तुम अगर साथ देने का वादा करो
गीतकार – साहिर लुधियानवी
कलाकार -महेन्द्र कपूर
फिल्म - हमराज़
तुम अगर साथ देने का वादा करो
मैं यूं ही मस्त नग़ में लुटाता रहूं
तुम मुझे देख कर मुस्कुराती रहो
मैं तुम्हे देख कर गीत गाता रहूं
तुम्हारी मस्त नज़र
गीतकार – साहिर लुधियानवी
फिल्म - दिल ही तो है
तुम्हारी मस्त नज़र, गर इधर नहीम होती
नशे में चूर फिज़ा, इस क़दर नहीं होती...
तुम्हीं को देखने की, दिल में आरज़ूएं हैं