कवि साहिर लुधियानवी का गीत
|
मैं तेरे दर पे आया हूं
गीतकार – साहिर लुधियानवी
फिल्म - लैला मजनू
मैं तेरे दर पे आया हूं, कुछ करके जाऊंगा
झोली भरके जाऊंगा या मर के जाऊंगा
मैं तेरे दर पे आया हूं...
तू सब जाने है, हर ग़म पहचाने है
मैं जब भी अकेली होती हूं
गीतकार – साहिर लुधियानवी
फिल्म - धर्मपुत्र
मैं जब भी अकेली होती हूं
तुम चुपके से आ जाते हो
और झांक के मेरी आंखो में
बीते दिन याद दिलाते हो
मैंने चांद और सितारों की तमन्ना की थी
गीतकार – साहिर लुधियानवी
फिल्म - चंद्रकांता
मैंने चांद और सितारों की तमन्ना की थी
मुझको रातों की सियाही के सिवा कुछ न मिला
मैंने चांद और सितारों की तमन्ना की थी...
मैं वो नग़मा हूं जिसे प्यार की महफ़िल न मिली
मैंने पी शराब तुमने क्या पिया
गीतकार – साहिर लुधियानवी
मैंने पी शराब तुमने क्या पिया
आदमी का ख़ून
मैं ज़लील हूं तुमको क्या कहूं
तुम पियो तो ठिक हम पिये तो पाप
तुम जियो तो पुन्य, हम जिए तो पाप
मैंने शायद तुम्हे पहले भी कहीं देखा है
गीतकार – साहिर लुधियानवी
मैंने शायद तुम्हे पहले भी कहीं देखा है
अजनबी सी हो मगर ग़ैर नहीं लगती हो
वहम से भू जो नाज़ुक वो यकीं लगती हो
हाय ये फूल सा चेहरा ये घनेरी ज़ुल्फ़ें
मैं हर एक पल का शायर हूं
गीतकार – साहिर लुधियानवी
कलाकार - मुकेश
फिल्म - कभी कभी
मैं हर एक पल का शायर हूं
हर एक पल मेरी कहानी है
हर एक पल मेरी हस्ती है
हर एक बल मेरी जवानी है
हिश्तों का रूप बदलता है
हर तरफ हुस्न है, जवानी है
गीतकार – साहिर लुधियानवी
फिल्म - त्रिशूल
हर तरफ हुस्न है, जवानी है
आज की रात क्या सुहानी है
रेशमी जीस्म सरसराते हैं
मरमरी ख़्वाब गुनगुनाते हैं
धड़कनों में सुरूर फैला है
रंग नज़दीक व दूर फैला है
दावते इश्क़ दे रही है फ़िज़ा
आज हो जा किसी हंसी पे फ़िदा
मोहब्बत बड़ी काम की चीज़ है
मोहब्बत बड़ी काम की चीज़ है...
मौत कभी भी मिल सकती है
गीतकार – साहिर लुधियानवी
फिल्म - फिर सुबह होगी
मौत कभी भी मिल सकती है
लेकिन जीवन कल न मिलेगा
मरले वाले सेच समझ ले
फिर तुझको यह पल न मिलेगा
कौन सा ऐसा दिल है जहां में
मौत कितनी भी संगदिल हो मगर
गीतकार – साहिर लुधियानवी
फिल्म - नया रास्ता
मौत कितनी भी संगदिल हो मगर
ज़िंदगी से तो मेहरबां होगी
ये हुस्न मेरा ये इश्क तेरा
गीतकार – साहिर लुधियानवी
ये हुस्न मेरा ये इश्क तेरा
रंगीन तो है बदनाम सही
मुझ पर तो कई इल्ज़ाम लगे
तुझ पर भी कोई इल्ज़ाम सही