कवियत्री डः सुकर्मा थरेजा -  दिल्ली विश्वविद्यालय के अंतरगत मिरांडा
हाउस (कॉलेज) से
रसायन-शास्त्र  में एम.ए. तथा आई.आई.टी. कानपूर से पी.एचडी. करने
के पश्चात कानपूर के ही छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के अंतर्गत क्राइस्ट चर्च
कॉलेज में पीछले 20 साल से अध्यापना कर रही हैं। वर्तमान मे वे एसोसिएट प्रोफैसर के
पद पर कार्यरत हैं।

फिसिकल कैमिस्ट्री की अच्छी शोधार्थी होने के नाते वे बहुत सारी राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय
कान्फरेन्स में कई शोध पत्र प्रस्तुत कर चुकी हैं । उन में से कइ आप इनटरनेट पर देख
सकते हैं नीचे दिया हुआ लिंकों पर . . .  

Assessment of Water Quality of Ganga River in Kanpur by Using Principal Components Analysis -- Sukarma Thareja,  
Siddhartha Choudhury and Priyanka Trivedi.
Utility of the Sorbie-Murrell functional form in fitting the potential energy surface for the ground and the lowest excited state of
triatomic hydrogen (H3)  --  Sukarma Thareja & N. Sathyamurthy.   
Nuclear Safety and environment --- Sukarma Thareja

एक बहुत ही उँचे दर्जे का कोलाज-शिल्पी होने के नाते, पीछले कई साल से, वे फिसिकल
-कैमिस्ट्री के बेसिक कांसेप्ट अपने अपने छात्रों के बीच और भी सरल और रुचिकर तथा
मनोरंजक बनाने के लिये एजुकेशनल कोलाज का प्रयोग करती आ रही है।

डाः सुकर्मा थरेजा का प्रबल विश्वास है कि समाज के उपयुक्त विषय जब कविताओं
के माध्यम से विद्यार्थियों के बीच प्रस्तुत किए जाते हैं,  इससे न केवल विद्यार्थियों का
वैज्ञानिक द्रष्टिकोण, सोचने की क्षमता का विकास होता है, अपितु वह जीवन में जागरुक
होकर राष्ट्रनिर्माण में सहयोग भी देते हैं ।

उनके कुछ ‘कोलाज’ आप हमारे वेबसाइट मिलनसागर में देख सकते हैं . . . . .
यहां पर क्लिक् करके

उनके ‘कोलाज’ आप   
मिलनसागर   में देख सकते हैं,   यहां पर क्लिक् करके

वे शेर-शायरी उनका हॉबि मानती हैं और कविता के जरिये अपने विचार व्यक्त करने मे
माहिर हैं। इनकी कविता को प्रस्तुति, में सरल भाषा का प्रयोग, प्रत्येक पाठक विषय पर
को सोचने पर मज़बूर करता है । उनकी कविता मूख्यतर वर्तमान समय के उपयुक्त विषयों
पर आधारित होता है जो किसी भी पाठक को सोचने पर मजबूर करता है। इनकी कविता
आइ.आइ.टि. कानपूर के रेडिओ स्टेशन से भी प्रचारित होती है। आइ.आइ.टि. कानपूर के
हिंदी पत्रिका ‘अन्तस’ मे भी प्रकाशित हो चुकी है।

मिलनसागर के अलावा www.poemocean.com वेबसाइट पर भी आप इनके कविता
पड़ पायेंगे।

मिलनसागर में उनका कविता प्रकाशित करके हमें बहुत ही हर्ष एवं आनन्द प्राप्त हो  रहा है।

कवियत्री से संपर्क
पता : हाउस नं 629, टाइप-5, आई.आई.टी. कानपूर, कानपूर-208016, उत्तर प्रदेश, भारत  
इमेल : sukarmathareja@hotmail.com    


मिलनसागर में डाः सुकर्मा थरेजा का कविता का पन्ना . . .   

***************

अगर आपको कहीं ग़लती नज़र आता है तो इस विषय पर आप का टिप्पणी, जो इस वेबसाइट "मिलनसागर" के लिये
बहुत ही मूल्यवान होगा, इस पते पर भेजिये -   
srimilansengupta@yahoo.co.in    

इस पन्ना का पहला प्रकाशन - 27.07.2013
...