प्रिय अतिथि बंगला नववर्ष के दिन 1 बैशाख 1413 बंगाब्द या 15 एप्रील 2006 से हम ने इस पेज का आरम्भ किया है । कोई भीविषय पर आपका विचार जो आपको सोचने पर मजबूर करता है, हम आपको लिख कर भेजने का निमन्त्रण देते हैं। आपका पत्र या लेख इस पेजपर और कवितायें कवियों के पेजपर प्रकाशित करेंगे। आर्थिक, सामाजिक, राजनैतिक,धर्म सम्बन्धित या वैज्ञानिक जैसे कोई भि विषय पर आप लिख कर भेज सकते हैं लेकिन लेख कोइ भि प्रकार काद्वेष फैलानेवाला न हो।
अगर आप हिन्दी में लिखना चाहते हैं तो पहले यहाँ क्लिक कर के हमारे साइट से मुफ्त में हिन्दी फॉन्ट डाउनलोड कीजीये और उसी फॉन्ट से, एक Word File (.Doc) में अपना लेख लिखकर इ-मेल से साथ attachment के माध्यम से भेजें। हमारे फॉन्ट के अलावा कोइ दुसरा फॉंट का लेख हमारे लिये प्रकाशित करना सम्भव नहीं होगा।
या फिर डाक द्वारा आपका लेख इस पता पर भेज सकते हैं मिलन सेनगुप्ता, 20 लेक ईस्ट सेकेन्ड रोड, कोलकाता 700075और आप अपनी एक फोटो अवश्य भेजें। साथ में आपके अपने बारे में दस लाइन संक्षेप मे ।हर एक कवि के अलग अलग पेज हैं।
भारत का बहु-भाषा संस्कृति का प्रतिविम्ब स्वरूप हम सारे अर्थातबंगला, हिंदीऔर अंग्रेजीभाषाएं इसि पेज परसजायेंगे। कर कमप्युटर तथा इन्टरनेट पर हिंदी का प्रयोग विधि जानियेयहां क्लिक करके ।